AI: साउथ कोरिया में एक रोबोट ने इंसान को बॉक्स समझ कर मार डाला। [Pixabay]
विज्ञान

जान से मारने पर क्या हो सकती है रोबोट को सजा?

रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की मदद से किसी भी काम को करने के लिए डिजाइन किए जाते हैं लेकिन कई बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन या समझने में नाकाम रहती है

Author : Sarita Prasad

आज के इस तकनीकी युग में अक्सर कहीं ऐसी खबरें आती हैं जो इंसान को चौंका देती है। आजकल आई टूल्स और रोबोट का जमाना आ चुका है और ऐसी संभावना भी कई एक्सपर्ट्स के द्वारा की जाती है कि शायद भविष्य में यह आई टूल्स और रोबोट ही मनुष्यों पर राज करेंगे मनुष्य का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताएंगे जिस पर विचार करना हर देश के लिए जरूरी हो गया है क्योंकि यदि अब रोबोट और उनके एक्टिविटीज को लेकर विचार न किया गया तो भविष्य काफी खतरे में है।

रोबोट ने ली इंसान की जान

अकसर हॉलीवुड फिल्मों (Hollywood Films) में देखते हैं कि किसी रोबोट (Robot) ने इंसान को मार दिया लेकिन आपको बता दे कि अब हॉलीवुड फिल्मों कि यह क्रिएटिविटी असल जिंदगी में भी देखने को मिल रहे हैं। जी हां साउथ कोरिया (South Korea) में एक रोबोट ने इंसान को बॉक्स समझ कर मार डाला। दरअसल रोबोट मशीन या समझने में नाकाम रही कि वह इंसान है या बॉक्स ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर अब किसे सजा होगी बता दे कि लंबे वक्त से रोबोट के इस्तेमाल को लेकर सवाल खड़े हो ही रहे हैं उस पर यह कारनामा सभी को सोचने पर मजबूर कर रहा है।

रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की मदद से किसी भी काम को करने के लिए डिजाइन किए जाते हैं

रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) और मशीन लर्निंग की मदद से किसी भी काम को करने के लिए डिजाइन किए जाते हैं लेकिन कई बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) और मशीन या समझने में नाकाम रहती है कि सामने दिखने वाले चीज क्या है। रोबोट के खतरों से बचने के लिए कानून बनाने की मांग होती रही है साथ ही मशीन के ऑटोमेशन को लेकर चिंता भी जाहिर की जाती रही है ऐसे में जल्द से जल्द इन मुद्दों को लेकर बात होनी चाहिए।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

बता दे की 40 वर्षीय व्यक्ति रोबोटिक्स कंपनी का कर्मचारी था जो बीते मंगलवार रात रोबोट के सेंसर की जांच कर रहा था लेकिन उसे वक्त रोबोट को मशीन ने बॉक्स समझ कर वहां से पकड़ लिया और उसे मार दिया। पुलिस की माने तो ऐसा रोबोट में खराबी की वजह से हुआ है मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

रोबोट के खतरों से बचने के लिए कानून बनाने की मांग होती रही है

इस साल मार्च में 50 साल के एक साउथ कोरिया सब ऑटोमोबाइल पार्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में काम करते हुए रोबोट की वजह से गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे। पिछले साल जुलाई में एक बच्चा रूस में रोबोट के साथ चेस खेल रहा था जिस दौरान रोबोट (Robot) ने बच्चों की उंगली तोड़ दी दरअसल रोबोट को चैस खेलते हुए समझ नहीं आया कि आखिर कैसे क्विक मोमेंट लिया जाए। इसे पता चलता है कि आप पहला मामला नहीं है ऐसे कई मामले हो चुके हैं कि जब किसी रोबोट ने किसी इंसान की जान लेती हो। ऐसे में इस मामले को लेकर सख़्त कार्यवाही करने की जरुरत है।