राजस्थान में कार सवार बदमाशों ने युवक को पीटा, फिर गोली मारकर हो गए फरार

राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले में कार सवार बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग (Shoot) कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हमला शुक्रवार देर रात बड़ू थाना क्षेत्र के बिल्लू गांव में हुआ। तेजा चौक पर हुई इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
हाथों में बन्दूक ताने हुए बदमाश
गोली मारकर हुए राजस्थान में कार सवार बदमाशों ने युवक को पीटा, फिर गोली मारकर हो गए फरार। IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

बिल्लू गांव निवासी विपिन मेघवाल (Vipin Meghwal) पर सफेद रंग की कार में सवार चार बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। बदमाशों ने पहले विपिन के साथ मारपीट की और फिर उस पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। घायल विपिन को तत्काल परबतसर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अजमेर रेफर कर दिया गया।

​सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिलेभर में नाकाबंदी करवाई और अलग-अलग टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस टीम बदमाशों की गाड़ी के संभावित रूट, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी पहलुओं के आधार पर सुराग तलाश रही है।

घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाश विपिन को पीटते दिख रहे हैं और उस पर मुखबिरी का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि वह मुखबिरी करने की बात से इनकार कर रहा था। हालांकि फायरिंग के सही कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन शुरुआती सूत्रों के अनुसार मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हो सकता है।

घायल युवक विपिन मेघवाल पहले राजस्थान के शहर जयपुर (Jaipur) में सैलून चलाता था और कुछ समय पहले ही गांव शिफ्ट (Shift) हुआ था। इस बीच बदमाशों द्वारा मारपीट का एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम (Instagram) पर स्टोरी लगाई गई, जो वायरल (Viral) हो रही। हालांकि बाद में पोस्ट अब वहां से हटा दिया गया। इंस्टाग्राम अकाउंट पर अवैध कट्टों सहित जेल से निकलने के वीडियो भी पोस्ट किए हुए हैं।

एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि मामले में हमने आरोपियों को आइडेंटिफाई (Identify) कर लिया है। आरोपियों के तार दो अन्य बड़े मामलों में जुड़े होने की जानकारी सामने आ रही है। हम जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा करेंगे।

(PO)

हाथों में बन्दूक ताने हुए बदमाश
जन्मतिथि विशेष : दीक्षा डागर ओलंपिक और डेफलंपिक्स खेलने वाली दुनिया की पहली गोल्फर हैं

Related Stories

No stories found.
logo
www.newsgram.in