आग में घी डालने का काम कर रहा पाकिस्तान, टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश टीम के भारत न आने के रुख का किया समर्थन

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम भारत न भेजने के फैसले का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने समर्थन किया है।
तस्वीर में मोहसिन नकवी और बांग्लादेश क्रिकेट टीम
बांग्लादेश टीम का पाकिस्तान ने किया समर्थन X
Author:
Published on
Updated on
2 min read

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम भारत न भेजने के फैसले का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने समर्थन किया है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि बांग्लादेश किसके शह पर विश्व कप के लिए भारत न आने के अपने बयान को बार-बार दोहरा रहा है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी ने आईसीसी की गवर्निंग बॉडी को एक पत्र लिखा है जिसमें उसने बांग्लादेश के भारत में न खेलने के रुख का समर्थन किया है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इससे जुड़ा कोई भी सार्वजनिक बयान नहीं दिया गया है।

आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अपना रुख स्पष्ट करने के लिए 21 जनवरी तक का वक्त दिया है। माना जा रहा है कि आईसीसी ने बुधवार को बोर्ड की बैठक बुलाई है। इसका उद्देश्य बीसीबी के भारत में सुरक्षा चिंताओं के कारण बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने के मामले पर बातचीत करना है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के समर्थन में पत्र आईसीसी के अंतिम निर्णय से ठीक पहले लिखा है। हालांकि, ये माना जा रहा है कि आईसीसी के रुख पर पीसीबी द्वारा लिखे पत्र का कोई असर नहीं पड़ेगा।

बीसीबी ने बांग्लादेश सरकार के सपोर्ट से टीम के ग्रुप-स्टेज गेम्स के लिए भारत आने से मना कर दिया है।

आईसीसी और बीसीबी इस मुद्दे पर कई बैठक कर चुके हैं। पिछले सप्ताह आखिरी बैठक ढाका में हुई थी। आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा विश्व कप 2026 के लीग मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने या फिर बांग्लादेश को दूसरे ग्रुप में रखने जैसी बात नहीं मानी है। आईसीसी का अब तक का स्टैंड यही रहा है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अपने ग्रुप स्टेज के मैच भारत जाकर खेलने चाहिए। खिलाड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी बीसीसीआई देखेगी।

बांग्लादेश की सत्ता से शेख हसीना के हटने और मोहम्मद युनूस के काबिज होने के बाद अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा बढ़ी है। हाल के दिनों में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा में भारी इजाफा हुआ है। भारत में हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा का भारी विरोध किया है।

आईपीएल 2026 के लिए हुई नीलामी में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर ने 9.2 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा था। रहमान के आईपीएल में खेलने को लेकर विरोध था और भारी दबाव के बीच बीसीसीआई ने केकेआर को रहमान को रिलीज करने का आदेश दिया। बीसीसीआई के आदेश के बाद केकेआर ने रहमान को रिलीज कर दिया और इसी के बाद से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम को भारत न भेजने की बात शुरू की।

(MK)

Related Stories

No stories found.
logo
www.newsgram.in