आज यूपी के 75 जिलों में छा जाएगा अँधेरा, इस वजह से योगी सरकार बजाने जा रही 'खतरे की घंटी'

यूपी में आज “ब्लैकआउट मॉक ड्रिल” कराई जा रही है। यानी आज शाम 6 बजे से 6:10 बजे तक (10 मिनट) पूरे यूपी के 75 जिलों में सायरन बजने के साथ कुछ जगहों पर बिजली बंद रखी जाएगी।
इस इमेज में योगी आदित्यनाथ को देखा जा सकता है।
आज यूपी के 75 जिलों में छा जाएगा अँधेरा।X
Published on
Updated on
2 min read
  • यूपी में 23 जनवरी 2026 को शाम 6 बजे सायरन के साथ 10 मिनट का “ब्लैकआउट मॉक ड्रिल” किया जाएगा।

  • यह किसी असली आपदा की वजह से नहीं, बल्कि आपातकाल में लोगों की तैयारी और सतर्कता परखने के लिए है।

  • सरकार ने अपील की है कि घबराएं नहीं, अफवाहों से बचें, लाइटें बंद रखें और शांत रहकर सहयोग करें।

23 जनवरी भारतवर्ष के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण तारीख मानी जाती है। 23 जनवरी को पूरा देश महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhas Chandra Bose) की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाता है। भारत सरकार ने साल 2021 में इस दिन को आधिकारिक रूप से पराक्रम दिवस घोषित किया था, ताकि नेताजी के साहस, संघर्ष और बलिदान को देशभर में याद रखा जा सके और उनका सम्मान किया जा सके। इसी बीच यूपी की सरकार (भाजपा सरकार) ने एक अहम फैसला लिया है।

आपको बता दें कि नेताजी की मृत्यु को लेकर अलग-अलग बातें कही जाती हैं, लेकिन सामान्य तौर पर यह माना जाता है कि 18 अगस्त 1945 को एक विमान दुर्घटना  नेताजी की  मृत्यु हुई थी।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आज “ब्लैकआउट मॉक ड्रिल (Blackout Mock Drill)” कराई जा रही है। यानी आज शाम 6 बजे से 6:10 बजे तक (10 मिनट) पूरे यूपी के 75 जिलों में सायरन बजने के साथ कुछ जगहों पर बिजली बंद रखी जाएगी।  हाँ—ये बात सच है, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि कोई देश में कोई आपदा आने वाली है, बल्कि इसका मतलब यह है कि सरकार देश को आने वाली आपदा से बचाने के ,लिए आगाह करना चाह रही है।  यह फैसला आपदा/आपातकाल जैसी स्थिति में लोगों की तैयारी और सतर्कता देखने के लिए लिया गया है।

सरकार (Government) का मकसद साफ है—अगर भविष्य में कभी कोई बड़ी आपदा आए, चाहे हवाई हमला, बाढ़, भूकंप, या कोई आतंकी/सैन्य हमला जैसी स्थिति बने—तो प्रशासन और जनता कितनी जल्दी अलर्ट होती है, कितना शांत रहती है, और नियमों को कितना फॉलो करती है, यही परखा जाएगा।

सरकार ने लोगों से अपील की है कि इसमें कोई घबराने या भागदौड़ करने की जरुरत नहीं है। लोगों से यह भी अपील की गयी कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे , सायरन बजते ही अपने घरो में रहे , शांत रहे , और घर की इमरजेंसी बत्ती को जला दे। 

सरकार द्वारा यह फैसला डराने या लोगों में भय पैदा करने के लिए नहीं बल्कि लोगों को सतर्क और तैयार करने के लिए लिया गया है, ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर यूपी का सिस्टम और जनता दोनों समझदारी से काम करें।

(PO)

इस इमेज में योगी आदित्यनाथ को देखा जा सकता है।
दिल्ली का सबसे बड़ा 'Digital Scam', बुजुर्ग दंपति से ठगे इतने करोड़ रुपए

Related Stories

No stories found.
logo
www.newsgram.in