करनाल में 9वीं के छात्र ने रची अपनी किडनैपिंग की झूठी कहानी, पिता से मांगी 2 लाख रुपए की फिरौती

करनाल के घीड़ गांव में नौवीं के छात्र ने अपनी किडनैपिंग की झूठी कहानी रचकर 2 लाख रुपए की फिरौती मांगी, बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
करनाल में झूठी किडनैपिंग की कहानी|
करनाल में 9वीं के छात्र ने झूठी किडनैपिंग की कहानी रचकर 2 लाख रुपए की फिरौती मांगी, पुलिस ने उसे पकड़ लिया।IANS
Author:
Published on
Updated on
1 min read

करनाल (Karnal) के थाना कुंजपुरा के प्रभारी विक्रांत ने बताया कि हमारे पास 16 साल के बच्चे की गुम होने की सूचना आई थी।

परिजनों ने बताया कि छात्र बुधवार सुबह स्कूल गया था, लेकिन दोपहर को खाना खाने घर नहीं आया। अध्यापकों ने घर पर सूचना दी कि बच्चा 15 दिनों से स्कूल नहीं आ रहा है। इस पर परिजनों ने बच्चे की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। दोपहर को छुट्टी के समय भी छात्र घर नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ गई।

इस बीच शाम को करीब छह बजे एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि लड़का उनके पास है, ₹दो लाख तैयार रखना। इसके बाद कॉल करने वाले ने फोन काट दिया। परिवार ने मान लिया कि बच्चे का सच में अपहरण हो गया है। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत कुंजपुरा थाना पुलिस से की। पुलिस ने गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी।

थाना प्रभारी ने बताया कि जिस नंबर से कॉल आई थी, उसकी लोकेशन करनाल से ट्रेस हुई। इसके बाद पुलिस ने कुछ ही घंटों में मामले को क्रैक कर करनाल के पास स्टूडेंट को खोज निकाला।

पूछताछ के दौरान पता चला है कि छात्र 15 दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था, इस डर से उसने अपनी किडनैपिंग की झूठी कहानी गढ़ ली। इधर बच्चे की सकुशल वापसी के बाद परिजनों ने करनाल पुलिस का धन्यवाद किया।

[AK]

करनाल में झूठी किडनैपिंग की कहानी|
वैश्विक अनिश्चितता का असर, सोना की कीमत 1.10 लाख रुपए के पार

Related Stories

No stories found.
logo
www.newsgram.in