जंग, चोट और बदलाव… 'बॉर्डर 2' ने वरुण धवन के निजी जीवन पर डाला असर

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन के लिए उनकी आने वाली फिल्म 'बॉर्डर 2' सिर्फ एक नई फिल्म नहीं, बल्कि उनके करियर और जीवन का एक बेहद खास अनुभव है। वरुण ने अपने पोस्ट में लिखा, "यह फिल्म मेरे लिए एक जंग जैसी रही, जिसने मुझे बेहतर इंसान और बेहतर कलाकार बनने में मदद की।
इस इमेज में वरुण धवन को देखा जा सकता है।
'बॉर्डर 2' ने वरुण धवन के निजी जीवन पर डाला असर। IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) के लिए उनकी आने वाली फिल्म 'बॉर्डर 2' सिर्फ एक नई फिल्म नहीं, बल्कि उनके करियर और जीवन का एक बेहद खास अनुभव है। वरुण ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट की कई तस्वीरें साझा कीं और बताया कि इस फिल्म ने उन्हें सीमाओं से आगे बढ़ना सिखाया। उन्होंने कहा कि यह अनुभव उन्हें शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से बदलने वाला रहा।

वरुण ने अपने पोस्ट में लिखा, "यह फिल्म मेरे लिए एक जंग जैसी रही, जिसने मुझे बेहतर इंसान और बेहतर कलाकार बनने में मदद की। फिल्म ने मुझे सीमाओं से आगे बढ़ना सिखाया। फिल्म (Film) की शूटिंग के दौरान चोटें आईं और निजी जीवन में भी कई बदलाव का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद, मैंने अपनी पूरी ऊर्जा और मेहनत फिल्म में लगा दी।"

वरुण ने इंस्टाग्राम (Instagram) पोस्ट में कहा, ''मैं दर्शकों के सामने इस फिल्म को पेश करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। मैं फिल्म का अपना पसंदीदा बैकग्राउंड म्यूजिक भी साझा कर रहा हूं। मैं चाहता हूं कि लोग ये फिल्म देखें।''

'बॉर्डर 2' के निर्माता गुलशन कुमार और टी-सीरीज (T-Series) हैं। फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह हैं, जबकि भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी. दत्ता और निधि दत्ता इसके निर्माण में शामिल हैं।

'बॉर्डर 2' 1997 में आई जे.पी. दत्ता की क्लासिक फिल्म 'बॉर्डर (Border)' का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित थी। नई फिल्म भी उसी युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है, लेकिन इसे नए दौर की कहानी और भावनाओं के साथ पेश किया जा रहा है।

फिल्म में सनी देओल एक बार फिर दमदार अंदाज में नजर आएंगे। उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा, मोना सिंह और मेधा राणा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।

फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के क्रेज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी एडवांस बुकिंग को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। माना जा रहा है कि यह फिल्म वीकेंड पर बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है।

(PO)

इस इमेज में वरुण धवन को देखा जा सकता है।
रोते-रोते अनु मलिक ने बनाया था 'बॉर्डर' का आइकॉनिक गाना 'संदेशे आते हैं', 7-8 मिनट में तैयार की थी धुन

Related Stories

No stories found.
logo
www.newsgram.in