अजित पवार के निधन के बीच बाल-बाल बचे पूर्व डिप्टी सीएम, AIR इंडिया विमान की लैंडिंग हुई थी फेल

महाराष्ट्र के अमरावती में अजित पवार से जुड़े विमान हादसे के बाद एक और बड़ा संकट सामने आया। इस बार मामला एयर इंडिया के विमान की लैंडिंग फेल होने से जुड़ा है। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार (28th January 2026) को एक एयर इंडिया विमान की लैंडिंग में भयावह स्थिति देखने को मिली।
इस इमेज में अजित पवार और उनकी विमान हादसा वाली दुर्घटनास्थल को देखा जा सकता है।
अजित पवार के निधन के बीच बाल-बाल बचे पूर्व डिप्टी सीएम। IANS
Published on
Updated on
3 min read
  • अजित पवार के विमान हादसे में निधन के बीच, जयपुर में एयर इंडिया की लैंडिंग फेल — बड़ा हादसा टल गया।

  • एक ओर महाराष्ट्र में विमान हादसे में अजित पवार की मौत, दूसरी ओर जयपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का ‘नैरो एस्केप’।

  • नेताओं की उड़ानें भी सुरक्षित नहीं? अजित पवार की मौत के बाद एयर इंडिया लैंडिंग फेल ने बढ़ाई चिंता।

भारत की हवाई यात्रा (Air Travel) की सुविधा अब गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही है।  देश में हवाई सफर को सुरक्षित और आधुनिक बताया जाता है, लेकिन बीते कुछ दिनों में सामने आए घटनाक्रम इस दावे पर सवाल खड़े कर रहे हैं। कभी नेताओं के विमान में तकनीकी खराबी, तो कभी रनवे पर लैंडिंग फेल — हादसे टल जरूर रहे हैं, लेकिन खतरा साफ नजर आ रहा है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार (Ajit Pawar) की बुधवार (28th January 2026) को बारामती के पास हुए विमान हादसे में मौत (Death) हो गई। इस हादसे में उनके साथ विमान में सवार पांच अन्य लोगों की भी जान चली गई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने पुष्टि की है कि विमान में मौजूद सभी छह लोगों की मृत्यु हो गई है। यह हादसा उस समय हुआ, जब विमान बारामती में लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटनास्थल से आग और धुएं के दृश्य सामने आए। विमान के टुकड़े बिखरे पड़े थे और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं। स्थानीय लोग भी घायलों की मदद के लिए पहुंचे।

महाराष्ट्र से लेकर जयपुर तक, लगातार डराने वाली घटनाएं

महाराष्ट्र के अमरावती में अजित पवार से जुड़े विमान हादसे के बाद एक और बड़ा संकट सामने आया। इस बार मामला एयर इंडिया (Air India) के विमान की लैंडिंग फेल होने से जुड़ा है। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर बुधवार (28th January 2026) को एक एयर इंडिया विमान की लैंडिंग में भयावह स्थिति देखने को मिली, जब विमान का पहला लैंडिंग प्रयास असफल हो गया और यात्रियों के बीच तनाव का माहौल बन गया। 

ऐसा हुआ पूरी दुर्घटना का हाल

दिल्ली से उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का फ्लाइट AI-19 जयपुर में रनवे पर उतरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अनस्थिर एप्रोच (Approach) के कारण पहली लैंडिंग बीच में ही रद्द करनी पड़ी। विमान रनवे की ओर तेजी से उतरते-उतरते अचानक वापस ऊपर चढ़ गया, जिससे यात्री डर गए और केबिन में तनाव फैल गया। 

पायलट ने यात्रियों को बताया कि यह कदम एक सुरक्षित निर्णय (go-around) था क्योंकि विमान का लैंडिंग पथ पूरी तरह से स्थिर नहीं था। कई मिनटों तक जयपुर हवाई क्षेत्र में चक्कर लगाने के बाद विमान ने दूसरी कोशिश में सुरक्षित (Safely) रूप से लैंड किया, और सभी यात्री तथा चालक दल सुरक्षित निकले। इस घटना के बाद वरिष्ठ नेताओं समेत सवार सभी लोग अपनी आगे की यात्राओं पर सुरक्षित निकले।

पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम थे सवार

इस उड़ान में पूर्व पंजाब उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा सवार (Sukhjinder Singh Randhawa) थे, जो पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और जयपुर में राजनीतिक बैठक के लिए आए थे। 

घटना के बाद रंधावा ने अपनी आगे की शेड्यूल के मुताबिक मीटिंग्स पूरी की, जबकि कई यात्रियों ने बताया कि अनुभव काफी डरावना था।

नेताओं की उड़ानें, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

पहले भी ऐसे हादसे हुए और प्रख्यात हस्तियों की जान चली गयी जिनमे  बलवंत राय मेहता, संजय गाँधी (Sanjay Gandhi), माधवराव सिंधिया, वाई राजशेखर रेड्डीइन, विजय रुपाणी, डोरजी खांडू और जी.एम.सी. बालयोगी जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं। अजित पवार की मौत की घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या वीआईपी (VIP - Very Important Person) यात्राओं के बावजूद विमान सुरक्षा में चूक हो रही है? 

वहीं, अजित पवार की बात करें तो आज 29 जनवरी 2026 को वो पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। उनकी मौत हादसा थी या साजिश इसकी जांच चल रही है। 

(PO)

इस इमेज में अजित पवार और उनकी विमान हादसा वाली दुर्घटनास्थल को देखा जा सकता है।
अजित पवार ही नहीं, बल्कि भारत के ये 7 बड़े नेता भी विमान हादसे में गंवा चुके जान

Related Stories

No stories found.
logo
www.newsgram.in