तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म जिसकी रीमेक कर छा गए थे सलमान खान

1995 में कमल हसन की एक तमिल फिल्म साथी लीलावती आई थी। उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सुपरहिट साबित हुई थी हालांकि इस बारे में बेहद कम लोग जानते होंगे की हिंदी में इस कार्य में करीबन 4 साल बाद बना और उसमें अभी नहीं करने वाले सलमान खान थे।
सलमान खान की तस्वीर
एक फिल्म ने सलमान खान पूरी जिंदगी को बदल दिया [Wikimedia Commons]
Published on
Updated on
2 min read

सलमान खान को कौन नहीं जानता, सलमान खान की एक्टिंग के दीवाने लगभग सभी हैं। लेकिन आज सलमान खान जितने पॉपुलर है पहले उतना नहीं हुआ करते थे। लेकिन एक फिल्म ने उनकी पूरी जिंदगी को बदल दिया और वह बॉलीवुड में छा गए। तो चलिए आपको उसे फिल्म के बारे में बताते हैं जिसके बाद सलमान खान की पापुलैरिटी पूरे भारत में हो गई थी।

कमल हसन की थी वह फिल्म

साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा तक अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले कमल हसन कि आज भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। अभिनय से लेकर राजनीति में कमल हसन ने अपने हुनर के झंडे गाड़े हैं। लेकिन कमल की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी था जब उनकी फिल्में आते ही बॉक्स ऑफिस पर छह जाया करती थीं। 1995 में कमल हसन की एक तमिल फिल्म साथी लीलावती आई थी। उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सुपरहिट साबित हुई थी हालांकि इस बारे में बेहद कम लोग जानते होंगे की हिंदी में इस कार्य में करीबन 4 साल बाद बना और उसमें अभी नहीं करने वाले सलमान खान थे।

कमल हसन की तस्वीर
1995 में कमल हसन की एक तमिल फिल्म साथी लीलावती आई थी। [Wikimedia Commons]

सलमान ख़ान हो गए थें पॉपुलर

तमिल फिल्म का यह रीमेक हिंदी में बीवी नंबर 1 के नाम से बनी थी जिसमें सलमान खान मुख्य किरदार में थे। जी हां आपने एकदम सही पढ़ा बीवी नंबर वन फिल्म तमिल की सुपरहिट फिल्म साथी लीलावती की रीमिक्स है। बीवी नंबर वन को भी दर्शकों ने ठीक वैसा ही प्यार दिया था जैसा कि दर्शकों ने साथी लीलावती को दिया इस फिल्म में रमेश, अरविंद कल्पना और हीरा लीड रोल में थे जबकि कोवई सरला और कमल हसन सहायक भूमिकाओं में रहे इस फिल्म का निर्देश बबलू महेंद्र ने किया था।

सलमान खान
बीवी नंबर वन को भी दर्शकों ने ठीक वैसा ही प्यार दिया था जैसा कि दर्शकों ने साथी लीलावती को दिया[Wikimedia Commons]

हिन्दी फ़िल्म को किसने किया था डायरेक्ट

बीवी नंबर वन को मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में करिश्मा कपूर और सलमान खान के अलावा सुष्मिता सेन, अनिल कपूर तब्बू भी लीड भूमिका में थे। यह फिल्म 28 में 1999 को रिलीज हुई थी यह उस साल की सुपरहिट फिल्म थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीवी नंबर वन 12 करोड़ के बजट में बनी थी हालांकि इसने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी इस फिल्म को लोगों ने इतना पसंद किया कि वह उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी सलमान करिश्मा की जोड़ी के साथ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 49.85 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Related Stories

No stories found.
logo
www.newsgram.in