रिया चक्रवर्ती जल्द ही Roadies शो से कमबैक करने वाली हैं(IANS)

रिया चक्रवर्ती जल्द ही Roadies शो से कमबैक करने वाली हैं(IANS)

रिया चक्रवर्ती जल्द ही Roadies शो से कमबैक करने वाली हैं

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty) एमटीवी के रियलिटी शो 'रोडीज सीजन 16' से कमबैक कर रही हैं।
Published on

न्यूज़ग्राम हिंदी: एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty) एमटीवी के रियलिटी शो 'रोडीज सीजन 16' से कमबैक कर रही हैं। शो का प्रोमो भी जारी हो चुका है। इस पर दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका ने नाराजगी जाहिर की है। दरअसल, सोमवार को यूथ बेस्ड रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीज' के 19वें सीजन में रिया को गैंग लीडर्स में से एक के रूप में नामित किया गया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर किया था।

रिया को यह कहते हुए सुना गया: आपको क्या लगा मैं वापस नहीं आऊंगी, डर जाऊंगी? अब डरने की बारी किसी और की।

<div class="paragraphs"><p>रिया चक्रवर्ती जल्द ही Roadies शो से कमबैक करने वाली हैं(IANS)</p></div>
Film Faraz: बांग्लादेश ने फिल्म पर लगायी रोक



इस पर प्रियंका सिंह ने ट्विटर पर लिखा, तुम क्यों डरोगी? तुम तो वैश्य थी और रहोगी! प्रश्न ये है कि तुम्हारे उपभोक्ता कौन है? कोई सत्ताधारी ही ये हिम्मत दे सकता है। सुशांत सिंह राजपूत केस में देरी के लिए कौन जिम्मेदार है, यह स्पष्ट है।

सुशांत सिंह राजपूत की 2020 में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसने देश भर में हंगामा खड़ा कर दिया था। वह जुहू स्थित अपने फ्लैट में लटके पाए गए थे। उनकी मृत्यु के कुछ दिनों बाद, अभिनेता के पिता ने रिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था।

--आईएएनएस/VS

logo
www.newsgram.in