रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका पादुकोण को शादी की चौथी सालगिरह पर दिया सरप्राइज़
रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका पादुकोण को शादी की चौथी सालगिरह पर दिया सरप्राइज़Wikimedia

रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका पादुकोण को शादी की चौथी सालगिरह पर दिया सरप्राइज़

उन्होंने ऑफिस के अंदर अपनी टीम के साथ काम कर रही दीपिका की पीछे से क्लिक की गई एक तस्वीर भी पोस्ट की।
Published on

 बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपनी पत्नी-अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को उनके कार्यस्थल पर सरप्राइज दिया और दोनों ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई। रणवीर ने अपनी इंस्टाग्राम (Instagram) स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें दीपिका इस मौके पर काम करती नजर आ रही हैं।

उन्होंने ऑफिस के अंदर अपनी टीम के साथ काम कर रही दीपिका की पीछे से क्लिक की गई एक तस्वीर भी पोस्ट की।

रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका पादुकोण को शादी की चौथी सालगिरह पर दिया सरप्राइज़
रणदीप हुड्डा की आगामी क्राइम ड्रामा सीरीज 'कैट' 9 दिसंबर होगी रिलीज

फोटो में दीपिका कुर्सी पर बैठकर लैपटॉप देख रही हैं और उनके आसपास कई लोग खड़े हैं।

तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'जब उसे आपकी एनिवर्सरी पर काम करना हो तो आप उसे उसके ऑफिस में सरप्राइज दें.

ऑफिस में सरप्राइज
ऑफिस में सरप्राइजIANS

"फूलों और चॉकलेट (शैतान इमोजी) की शक्ति को कभी कम मत समझो। हीरों की जरूरत नहीं है हाहा। नोट कर लें और मुझे बाद में धन्यवाद दें सज्जनों..।"

रणवीर और दीपिका ने छह साल तक डेटिंग करने के बाद 14 नवंबर, 2018 को इटली के लेक कोमो में शादी कर ली। दोनों की पहली मुलाकात संजय लीला भंसाली की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' के सेट पर हुई थी।

आईएएनएस/PT

logo
www.newsgram.in