राघव चड्डा और परिणीति चोपरा अप्रैल के पहले हफ्ते में सगाई कर सकते हैं(IANS)

राघव चड्डा और परिणीति चोपरा अप्रैल के पहले हफ्ते में सगाई कर सकते हैं(IANS)

राघव चड्डा और परिणीति चोपरा अप्रैल के पहले हफ्ते में सगाई कर सकते हैं

राघव और परिणीति अप्रैल के पहले सप्ताह में दिल्ली में सगाई कर सकते हैं, जिसमें केवल उनके खास मेहमान ही शामिल होंगे
Published on

न्यूज़ग्राम हिंदी: आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा(Raghav Chadha) और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra) को जब से एक साथ देखा गया है, तभी से उनकी शादी की अफवाहें जोरों पर हैं। हालांकि, कई मीडिया रिपोटरें के अनुसार, एक सूत्र के मुताबकि दावा किया गया है कि राघव और परिणीति अप्रैल के पहले सप्ताह में दिल्ली में सगाई कर सकते हैं, जिसमें केवल उनके खास मेहमान ही शामिल होंगे।

<div class="paragraphs"><p>राघव चड्डा और परिणीति चोपरा अप्रैल के पहले हफ्ते में सगाई कर सकते हैं(IANS)</p></div>
फिल्म गैसलाइट की समीक्षा



रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति पहले ही नई दिल्ली पहुंच चुकी हैं। सूत्र ने यह भी साझा किया कि समारोह में प्रियंका चोपड़ा जोनास, निक जोनास और मीरा चोपड़ा और दोनों के करीबी दोस्तों सहित परिवार के सदस्य शामिल होंगे।

राघव और परिणीति के बीच डेटिंग की अफवाहें पिछले महीने तब शुरू हुईं जब दोनों को लंदन और फिर मुंबई में एक साथ देखा गया। दोनों को अक्सर मुंबई और नई दिल्ली एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया है।

--आईएएनएस/VS

logo
www.newsgram.in